India vs Australia 4th Test 2nd day Full highlights

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तों
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पहले दिन भारत की तरफ से मयंक ने 77 एवं पुजारा के शतक से 303 रन बनाये थे। 303 से आगे खेलते हुए नाबाद लौटे पुजारा दोहरे शतक से चुके तथा 193 रन पर आउट हो गये।



पुजारा के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने जडेजा के साथ दोहरे शतकीय भागीदारी निभाई और कैरियर का दूसरा शतक जड़ा। पहली पारी में भारत ने 622/7 रन पर घोषित की।मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जो की भारतीय टीम की लिहाज से बेहतर साबित रहा। पहले दिन भारत ने पुजारा के शतक एवं मयंक के अर्द्धशतक से 303 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और विहारी नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन 303 से आगे खेलते हुए भारत की तरफ से पुजारा दोहरे शतक के करीब पहुँचे लेकिन अपने टेस्ट कैरियर का चौथा दोहरा शतक लगाने से चूक गये, तथा 193 पर आउट हो गए।




इसके बाद ऋषभ पन्त ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए टेस्ट कैरियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर दोहरे शतकीय भागीदारी बनाई जडेजा 81 रन बनाकर रन बनाकर आउट हुए जबकि पन्त 159 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी भारत 622/7 रन पर घोषित की।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लायन को सर्वाधिक 4 विकेट मिले, इसके अलावा हेजलवुड को 2, और स्टार्क को 1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 24 रन बना लिए हैं
दोस्तों आप हमें कमेंट करके बताएं के भारती टीम ऑस्ट्रेलिया को कितने स्कोर पर आउट कर देगी

Thanks for watching please support us

Comments